Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

जब इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- शुक्रिया मेरे प्रिय दोस्त नरेंद्र मोदी

विश्व जगत में भारत के एक कदम, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने लिया । उसका जमकर गुणगान हो रहा है । दरअसल कोरोना वायरस महामारी के इलाज में इस्तेमाल हो रही मलेरिया की दवाई के निर्यात को मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी। इसे लेकर अमेरिका समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है ।

भारत की ओर से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात शुरू करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा था। अब इस कड़ी में पीएम मोदी के दोस्त और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का नाम भी जुड़ गया है। इजराइल के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्लीन उपलब्ध कराने पर पीएम मोदी को शुक्रिया कहा। उन्होंने पीएम मोदी को अपना प्रिय दोस्त’ बताते हुए इजराइल को दवा निर्यात करने पर आभार व्यक्त किया। नेतन्याहू ने अपने ट्वीट में लिखा

क्लोरोक्वीन भेजने के लिए शुक्रिया, मेरे प्रिय दोस्त नरेंद्र मोदी। इजराइल के सभी नागरिकों की ओर से आपको धन्यवाद।

इस पहले भारत की ओर से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर खुशी जताते हुए ट्रंप ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत की मदद को भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने मोदी की सराहना करते हुए उन्हें महान नेता बताया। वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तुलना हनुमान से की ।

Exit mobile version