Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Jaya Prada ने Azam Khna की सियासत जीरो कैटेगरी वाला छिड़का ‘नमक’

Jaya Prada ने Azam Khna की सियासत जीरो कैटेगरी वाला छिड़का ‘नमक’ | जली तो क्या बौखला गए ऐसा जया प्रदा ने क्यों कहा ?

Jaya Prada ने Azam Khna की सियासत जीरो कैटेगरी वाला छिड़का 'नमक' | The Rajneeti

100 से जीरो… आजम अब रामपुर के नहीं हीरो
हार पर हार, नहीं चखा जीत का स्वाद… बौखलाए आजम कर रहे विवाद
सुधर जाओ सरकार… यही वक्त की दरकार… नहीं तो और पड़ेगी सियासत की मार !

रामपुर में सपा नेता आजम खान की सबसे बड़ी सियासी दुश्मन बीजेपी नेता जयाप्रदा आयी… और उन्होंने ऐसी बात कही कि आजम के स्वाभिमान को गजब की मिर्च लगी होगी …कभी रामपुर में आजम ने कभी जयाप्रदा को रुलाया था… आज आजम रो रहे हैं… तो जयप्रदा ने रोते आजम पर करारा प्रहार कर दिया… हालांकि बीजेपी के प्रचार के लिए रामपुर में आयी जयाप्रदा पहला वार आजम ने किया…

आजम खान ने कटाक्ष करते हुए कहा सुना है… मोहतरमा का रोड शो हुआ है… फिर उसके बाद कहा… हम हारे नहीं है हम ना पार्लिमेंट हारे ना एसेंबली हारे हैं देश के चलाने वालों अच्छी तरह जानते हो हमें हराया नहीं जा सकता इसलिए हमें हटाया गया है… लेकिन उनके इसी जवाब पर जयाप्रदा ने पलटवार कर दिया

जयाप्रदा कह रही है… आजम अब 100 से 0 हो गए… एक हार के बाद दूसरी हार… लगातार हार मिल रही है… उन्हें अब हार मान लेना चाहिए… लेकिन लगता है…. आजम बौखला गए हैं….

Exit mobile version