पति के खिलाफ ही केस दर्ज कराने गई पत्नी | देखिए…सिर्फ गाने को लेकर अजीब मांग की चर्चा….
झांसी में ये एक पत्नी की अजीब मांग…पति के खिलाफ मुकदमे की मांग
पुलिस के पास पहुंच गई पत्नी…बोली मेरा पति गाना नहीं गाता
पत्नी की बाद सुन कर पुलिस हैरान…पति को बुलाने का फरमान !
पुलिसकर्मियों के सामने पति ने गाया गाना…पत्नी भी खुश…पति को अपना माना !
झांसी…यूपी का वो जिला जहां की महिलाओं को मर्दानी कहा जाता है…लेकिन अब इस जिले में मामला थोड़ा अलग चल रहा है…पति के खिलाफ पत्नी ने जो शिकायत थाने में की है.,..उससे पत्नी पर से विश्वास उठना तो तय है…भला ऐसी मांग पर कोई मुकदमा दर्ज कराने थाने कैसे जा सकता है…लेकिन ये कलयुग चल रहा है..,आज के दौर में सब कुछ हो सकता है…और सब कुछ बिक सकता है…क्योंकि टैलेंट होना चाहिए…बाकि का तो पता नहीं…अब ऐसा ही मामला एक चर्चा में झांसी जिले का,.,.,क्योंकि एक पत्नी ने पुलिसवालों से अजीब डिमांड कर दी….पति-पत्नी के बीच झगड़े तो होते ही रहते हैं…कभी प्यार तो कभी नाराजगी लेकिन अब जो मामला आया है तो थोड़ा अलग है…थोड़ा ही क्या बहुत अलग है…पति की शिकायत लेकर पत्नी थाने पहुंची…ऐसी खबरें तो आपने देखी सुनी होगी…लेकिन थाने पहुंची क्यों है ये माजरा जिसने भी सुना दंग रह गया…थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी सोचने लगे की पत्नी की ऐसी शिकायत का कैसे समाधान निकाला जाए…दारोगा से लेकर सिपाही तक सब के सब बड़ी दुविधा में फंस गए थे…जब एक पत्नी अपनी पति की एक कमी को लेकर थाने पहुंची तो…वहां का नजादा देखने लायक था…जैसे ही ये खबर आस पास फैली की एक पत्नी थाने पहुंची है…जो अजीब अजीब शिकायतें पति की कर रही है…तो थाने में भी लोगों का पहुंचना शुरू हो गया…धीरे धीरे मामला बढ़ता जा रहा था..इस बीच पुलिस भी पत्नी को समझा रही थी..लेकिन उस पत्नी की सिर्फ एक ही मांग थी…पति के खिलाप मुकदमा दर्ज किया जाए…लेकिन पुलिस केस दर्ज कैसे करती…क्योंकि पत्नी जो शिकायत लेकर पहुंची थी उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था…पुलिस मुकदमा दर्ज कर भी लेती लेकिन जब जब पत्नी की बात को सुुनती तो पुलिसकर्मी भी हंसने लगते…
अगर शादी का मूड बना रहे हैं तो पहले गाना बजाना भी सीख लिजिए…क्योंकि अगर आपको गाना गाने नहीं आता तो आपकी पत्नी आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सकती है…जिस महिला को आप देख रहे हैं ये थाने इसलिए पहुंची है कि…इसका पति गाना नहीं गाता…इससे नाराज पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास पहुंच गई…थाने में मौजूद पुलिस वालों से पत्नी ने कहा कि…मेरा पति मेरे लिए गाना नहीं गाता है…इसलिए वो केस दर्ज कराने आई है…पुलिस वाले भी पत्नी की बाद सुनकर हैरान रह गए..औऱ तुरंग उसके पति को बुलाया गया…थोड़ी देर बार जब पति पहुंचा तो वो भी हैरान रह गया..और कहां कि तुम यहां क्या करने आई हो…तो पुलि्स वालों ने मैं बताता हूं…आपको अब पत्नी के लिए गाना गाना पड़ेगा…नहीं तो पत्नी आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रही है….ये बातें सुन पति भी हैरान रह गया…और सोचने लगा की ये मेरे साथ क्या हो रहा है…लेकिन मुकदमे से बचने के लिए पति को आखिर थाने परिसर में पुलिस कर्मियों के सामने पत्नी को गले लगाकर गाकर सुनाना पड़ा…पति खड़ी रही और पति ने गाना गया…दहलीज पर मेरे दिल की जो रखें हैं तूने कदम…जिसके बाद पत्नी रोने लगी और गले लग गई…ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो रहा था…और गाना गाकर सुनाने के बाद किसी तरह पति पर मुकदमा दर्ज होते होते रह गया…इस अजीब मांग की पूरे जिले में चर्चा हो रही है….पति-पत्नी के बीच इस तरह से मतभेद कहेंगे या प्यार.,इसको लेकर अलग अलग लोगों की राय आ रही है….क्योंकि ऐसा मामला कहीं आया नहीं है…लेकिन पत्नी को अब पति गाना गाकर हमेशा सुनाएगा..नहीं तो पत्नी को पुलिस के पास जाने में देर नहीं लगेगी….