Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Kajal Nishad Akhilesh Yadav को देंगी शानदार गिफ्ट

Kajal Nishad Akhilesh Yadav को देंगी शानदार गिफ्ट… योगी को ओपन चैलेंज ! निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी का नहीं चलेगा अब जादू !

Kajal Nishad Akhilesh Yadav को देंगी शानदार गिफ्ट | The Rajneeti

CM योगी को ओपन चैलेंज… सपा की एक महिला नेता ने कह दिया… गढ़ से बेदखल करुंगी !
अखिलेश को शानदार गिफ्ट देने का प्लान सपा की उस महिला ने बना लिया… कह रही है कोई कुछ भी कर ले जीतेंगी तो वहीं !
मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ की सियासत को लपेटेंगी… जनता को वोट वटोरेंगी !

सपा की एक महिला नेता ने लगता अपनी कमर कस ली है… लगता है… उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जिन्हें अपनी सियासत के लिए श्रीराम की तरह वो मानती है… उनके विश्वास की कसौटी पर खड़े उतरने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खुला मुकाबला करने का प्रण ले लिया है… वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ओपन चैलेंज दे रही है…. ऐसा लग रहा है… सीएम योगी के गढ़ में जाकर में सपा की उस नेता ने बड़ा उलटफेर करने का पूरा प्लान बना लिया है… इसलिए तो वो ना सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दे रही है… बल्कि इसके साथ भोजपुरी फिल्मों के तीन सुपर स्टार को अपनी सियासत के इरादे का अहसास खुल्ले में करा रही है… वो कह रही है… अबकी बार आप कुछ भी कर लीजिए… जैसा चाहेंगे वैसा होने वाला नहीं है… क्योंकि मैं आ गई हूं… उन तीनों को कह रही है… चाहे अपनी सियासत की रणनीति में कितनी भी धार कर लीजिए… मेरी सियासी धार के सामने आप तीनों की नहीं चलेगी… क्योंकि मैं आ गई हूं… इस बार मेरी सियासत ना रुकने वाली है… ना झुकने वाली है…. अब अपनी सियासत आप शान के साथ लड़ेगी… जनता के बीच अपनी ईमानदारी दिखाकर जीतेगी… आप चाहे कुछ भी कर लीजिए…. जीतूंगी तो मैं ही… क्योंकि मैं आ गई हूं….

सपा की वो नेता काजल निषाद है… जो ना सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज कर रही है… बल्कि उसके साथ ही भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को चुनौती दे रही है… कह रही अबकी बार गोरखपुर में आपकी चलने वाली नहीं है… कुछ भी कर लीजिए जीतूंगी तो मैं ही…. आपको बता दें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काजल निषाद की सियासत पर विश्वास करते हुए हैं… निकाय चुनाव में सपा की ओर से गोरखपुर में मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है… अखिलेश के इस फैसले से काजल निषाद उत्साहित है… जोश से लबालब है… सियासी मोटिवेशन के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच चुकी है… अखिलेश ने काजल निषाद की सियासत को ऐसा रास्ता दिखाया है… कि वो अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे रही है… कह रही है…

नो-इफ नो-बट यानी किसी शक संदेह के तगड़े में लड़ाई होगी… मैं जोश और जुनून के साथ चुनाव में उतरी हूं…और किसी से डरने वाली नहीं हूं… दमदारी से चुनाव लड़ूंगी… भले ही सामने बाबा हों… या फिर प्रचार प्रसार के लिए रवि किशन, निरहुआ, और मनोज तिवारी ही क्यों ना मैदान में आकर डट जाएं…

तो सुना आपने काजल सीएम योगी को उन्ही के गढ़ में जाकर उन्हें ललकार रही है… खुला चैलेंज दे रही है… रवि किशन, निरहुआ और मनोज तिवारी जैसे भोजपुरी फिल्मों के दिग्गज… जिन्होंने फिल्मों के साथ सियासत की दुनिया में भी नाम कमाया है… मनोज तिवारी सांसद हैं… रवि किशन तो गोरखपुर से ही सांसद हैं… और तो और दिनेश लाल यादव निरहुआ जिन्होंने सपा उसके गढ़ आजमगढ़ से बेदखल किया है… वहां से सांसद हैं… इन तीनों की सियासत, उनकी सियासत हावी होगी… ऐसा काजल निषाद दावा कर रही है… वही निषाद समाज के चेहरे के तौर पर खुद स्थापित करने वाले संजय निषाद पर भी काजल निषाद ने तगड़ा वाला वार किया है… एक बड़ा प्रहार किया है… संजय निषाद को आड़े हाथों लेते हुए काजल निषाद ने तो खजूर के पेड़ के समान बता दिया…काजल निषाद ने संजय निषाद पर वार करते हुए कहा है कि….

संजय निषाद सिर्फ अपने परिवार के हितैषी हैं… वो कभी किसी दूसरे का भला नहीं कर सकते… निषाद समाज इस सच्चाई को जान चुका है… और अब उनके झांसे में नहीं आने वाला नहीं है…

बहरहाल दो बार विधानसभा चुनाव में हार झेल झुकी.. काजल निषाद मेयर चुनाव को लेकर आश्वास्त है… कि इस बार वो जीत उन्ही की होगी… गोरखपुर की मेयर तो वही बनेंगी… चाहे कोई अपनी सियासत कितना भी दम लगा ले… जीतेंगी तो वही…

Exit mobile version