Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Kannauj में Akhilesh Yadav से पिछड़े Subrat Pathak

Kannauj में Akhilesh Yadav से पिछड़े Subrat Pathak

Kannauj में Akhilesh Yadav से पिछड़े Subrat Pathak

शिवपाल का एक करीबी जो बीजेपी के साथ अभी दिख रहा है… वो फिर से अखिलेश की राह पर चलने के लिए तैयार है
2022 विधानसभा चुनाव से पहले शिवपाल के उस करीबी को बीजेपी में अपना सियासी भविष्य दिखा… लेकिन अब लोकसभा चुनाव करीब आया… तो उनको फिर से अखिलेश पर विश्वास हो गया
एक सपाई जो अब भाजपाई है… फिर से सपाई होने के लिए बेकरार… पूर्व मंत्री ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, सामने आई ये तस्वीर

कहते हैं की राजनीति में किसी बात को गले से नहीं लगाया जाता है और पर्दे पर दिखाई देने वाले सियासी खेल में एक पहलू परदे के पीछे भी होता है जो आम लोगों को नहीं दिखाया देता… जिसे राजनीति के मंच पर सियासी अदाकारी के साथ तैयार किया जाता है… कभी शिष्टाचार के नाम पर एक सपाई ने खुद को भाजपाई बनाया… लेकिन बीजेपी में जाते ही कुछ ऐसे रंग दिखे… जिसने उन्हें बीजेपी के लिए वैराग्य और सपा के लिए फिर मोह को पनपा दिया… अब फिर से इसे शिष्टाचार का नाम दिया जा रहा है क्योंकि मंचों से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ ऐसे ऐसे कटाक्ष होते हैं जो इस बात के संदेश दे रहे होते हैं कि यहां अब रिश्तों की कोई गुंजाइश नहीं है… ऐसे ही यूपी के पूर्व मंत्री की तस्वीर सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ वायरल हुई है जो सियासी सरगर्मियां बढ़ा रही है…
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शिवकुमार बेरिया, सपा में अपना एक अलग कद बनाए हुए थे और चाचा शिवपाल के बेहद करीबी भी कहे जाते थे. लेकिन 2022 विधान सभा चुनाव से पहले ही अपने कद को कम देख शिवकुमार बेरिया ने सपा छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. सपा को विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा झटका दे दिया था… लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने उनके बगावती नेता शिवकुमार बेरिया पहुंचे थे… यूं तो सपा छोड़ने के बाद बेरिया ने सपा को कई बार कोसा और सपा में जमीनी नेताओं की कद्र न होने की बात भी कही थी, लेकिन 16 फरवरी को भगवा धारण किए सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने फिर से अखिलेश यादव के साथ मुलाकात कर राजनीति गर्म कर दी है….

वैसे तो राजनीति में बाहरी दिखावे में सब एक दूसरे के प्रतिद्वंदी और विरोधी दिखाई देते हैं… लेकिन राजनीति में कभी कभी इग्नोर करना नेताओं को इग्नोर कर इतना अखरता है… कि वो पाला बदलने से गुरेज नहीं करते हैं… कभी खुद को सपा अलग थलग होने का जब शिव कुमार बेरिया को महसूस हुआ तो उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के दामन को थाम लिया… लेकिन अब स्थिति एक और बनी है… लोकसभा चुनाव से पहले शिवकुमार बेरिया ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है… हालांकि पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया वैसे तो बीजेपी के साथ हैं लेकिन लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद तस्वीर कई सियासी समीकरण को बनते और बिगड़ते दिखा रही है… बेरिया ने इस मुलाकात को महज शिष्टाचार मुलाकात का नाम दिया है और कहा है कि अखिलेश से यूं के पुराने संबंध हैं… वो कभी-कभी उनसे मुलाकात कर लेते हैं… बेरिया ने बीजेपी छोड़ने और सपा में फिर वापसी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है… उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई बदलाव होगा तो समय रहते बता दिया जाएगा. लेकिन बेरिया की ये शिष्टाचार मुलाकात कहीं लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को भारी न पड़ जाए….

Kannauj में Akhilesh Yadav से पिछड़े Subrat Pathak | UP Politics | The Rajneeti

Exit mobile version