Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

योगी सरकार के इस फैसले को अपना रही है केरल की सरकार…

यूपी सरकार की राह पर केरल सरकार चल पड़ी है । बीते दिनों उत्तर प्रदेश के आगरा में अपनी बेटी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी छिपाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब केरल सरकार भी यूपी सरकार की तरह एक्शन लेने के मूड में आ चुकी है।

दरअसल केरल सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में 79 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रिएल्टी शो के एक कंटेस्टेंट का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े जबकि केरल सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों के जमा होने पर बैन लगाया हुआ है।

ऐसे में नियम का उल्लंघन करने के चलते केरल पुलिस ने 4 ज्ञात और 75 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आपको बता दे कोरोना वायरस से संक्रमण के देश 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं । जबकि इससे दो लोगों की मौत हो चुकी है । ऐसे में अलग अलग राज्यों की सरकारों की कोशिश यही है कि तीसरे स्टेज में जाने से इसे रोका जा सके । ताकि स्थिति और भी भयावह ना हो सके ।

Exit mobile version