Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Keshv Prasad Maurra ने Akhilesh Yadav को कांटे दिखाए

Keshv Prasad Maurra ने Akhilesh Yadav को कांटे दिखाए… Akhilesh ने शब्दों के ‘फूल’ बरसाए… डरिए मत हम समाजवादी हैं !

Keshv Prasad Maurra ने Akhilesh Yadav को कांटे दिखाए | The  Rajneeti

केशव ने अखिलेश को लेकर कही ऐसी बात… अखिलेश की मुस्कुराहट से एहसास हुआ – अच्छा ऐसा है क्या ?
अब सपा के आला अधिकारी से लेकर कार्यकर्ता सब केशव को कह रहे हैं… अच्छा ऐसा है क्या ?
अखिलेश ने केशव के वार पर शब्दों के फूल बरसाए… ऐसा लगा कह रहे हैं… डरिए नहीं हम समाजवादी हैं… हम ऐसा नहीं करते !

योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गंभीरता से एक बात कही… अखिलेश तक जब केशव की कही बात पहुंची… तो ऐसा लगा है…कि अखिलेश जोर जोर से हंसना चाहते हैं… लोटपोट हो जाना चाहते हैं… ऐसा लगा अखिलेश बोल नहीं हंस रहे हैं… केशव की बातों से लगा ऐसा अखिलेश उनके साथ हमेशा-हमेशा के लिए खेल कर सकते हैं… तो अखिलेश की बातों से ऐसा लगा… जैसे वो कह रहे हो ऐसा है क्या… केशव के वार पर अखिलेश ने पलटवार के तौर पर बस इतना कहा… आप कुछ भी कहिए… हम तो प्यार करने वाले हैं… हम डराते नहीं… दिल जीतते हैं….

कुल मिलाकर एक बार फिर अखिलेश और केशव प्रसाद के बीच जुबानी लड़ाई का नया अध्याय शुरू हुआ है….पिछली बार अखिलेश ने केशव को ऑफर दिया था बीजेपी से 100 विधायक लाएं… वो केशव को यूपी का मुख्यमंत्री बना देंगे… ये ऐसा ऑफर था… जिसका जवाब देने के लिए केशव प्रसाद मौर्य ने बहुत दिनों तक इंतजार किया… और जब अखिलेश को जवाब देने के लिए शब्द मिले तो केशव ने प्रहार किया… सपा के 50 से ज्यादा विधायक बीजेपी में आने के लिए तैयार है… अब पिछली बार अखिलेश ने केशव को लेकर बड़ी बात कही थी… अबकी बार केशव ने जल्दबाजी में अखिलेश के खिलाफ कुछ ऐसा कहा कि अखिलेश कह रहे अच्छा ऐसा है क्या ! सपाई ऐसा कह रहे हैं… अच्छा ऐसा है क्या ! सपा समर्थक कह रहे हैं… अच्छा ऐसा है क्या…. तो केशव ने ऐसा क्या कहा जिसे सुनकर अखिलेश ने जो जवाब दिया… उससे ऐसा लगा कि वो कह रहे हो अच्छा ऐसा है क्या….

सबसे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा वो जानिए…. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है…. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि

अखिलेश यादव का बस चले तो वो मेरी हत्या करा दें, अखिलेश यादव मुझे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, मीडिया में आने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ये बयान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पहुंचा… पहले अखिलेश मुस्कुराए फिर जवाब देते हुए कहा कि… सपा सबसे प्यार करती है… केशव प्रसाद मौर्य खतरा कुर्सी का है, जो कभी भी जा सकती है, सपा का गठबंधन बीजेपी को हराने जा रहा है, सपा का गठबंधन दलितों-वंचितों-किसानों-नौजवानों से है, बीजेपी सांड सफारी बनाए…

अखिलेश यादव

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर खूब हमलावर रहते हैं…. 22 मार्च को अखिलेश यादव से केशव प्रसाद मौर्य के एक बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पत्रकार से कहा कि शुद्रों से बात नहीं करते हैं हम…. इस पर पत्रकार ने फिर सवाल किया तो अखिलेश ने कहा कि नहीं जो ये कह रहे हैं, वो स्वीकार करें कि वो शुद्र है या नहीं….इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बताया था… इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने अपने पास एक शूद्र को रखा है…

Exit mobile version