उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जिंदा है ! जो किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लग रही है उस पर सावर्जनिक तौर पर उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बात कही है । जानकारी देते हुए बताया कि किम 20 दिनों के बाद नजर आए हैं।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी यानि केसीएनए के मुताबिक किम जोंग उन ने सुनचिओन में एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री के बनकर तैयार होने के मौके पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। ये जगह राजधानी प्योंगयांग के नजदीक है। इस दौरान किम की बहन किम यो जोंग भी वहां मौजूद रहीं। हालांकि इस समारोह की तस्वीरें अभी सार्वजनिक नहीं हैं।

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के स्वास्थ्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि हार्ट सर्जरी के बाद उनकी मौत हो गई है।इसकी वजह यह है कि वह 11 अप्रैल के बाद सरकारी मीडिया में नहीं दिखाई दिए हैं। इसके एक दिन बाद ही उनका ऑपरेशन हुआ था।

उत्‍तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर किए जा रहे किसी भी दावे की पुष्टि करना अपने आप में असंभव है। इसकी वजह यह है कि उत्‍तर कोरिया ने खुद को दुनिया से अलग रखा हुआ है और वहां हर चीज गोपनीय रखी जाती है। उत्‍तर कोरियाई समाचार पत्रों ने किम जोंग उन की 11 अप्रैल को ली गई तस्‍वीर के अलावा और कोई तस्‍वीर नहीं छापी है।