Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

VIDEO: कुशीनगर के 106 साल के बुजुर्ग को फोन कर PM मोदी ने कोरोना से जंग में जीत के लिए लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर के रहने वाले 106 साल को बुजुर्ग को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की । जिन्हें पीएम मोदी ने फोन किया उनका नाम श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई है । वो उनका नाता राष्ट्रीय स्वंयसेवक से रहा है । वो जनसंघ की पुरानी पीढ़ी के नेता और पूर्व विधायक रह चुके हैं ।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/04/VIDEO-2020-04-22-14-48-05.mp4
https://up.news/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Video-2020-04-22-at-1.23.24-PM.mp4

बहरहाल 106 साल के बुजुर्ग श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोन किया । उनका हालचाल जाना । यही नहीं पीएम मोदी ने भुलई भाई से आशीर्वाद भी लिया ।

पीएम मोदी का फोन आने से उत्साहित दिखे भुलई भाई ने बताया कि अब उनकी उम्र 106 साल की हो चुकी है । उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने उनका और परिवार का हालचाल जाना । उन्होंने पीएम मोदी को स्वस्थ रहने तक देश का नेतृत्व करने का आशीर्वाद भी दिया।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Video-2020-04-22-at-1.23.28-PM.mp4

वर्तमान में कुशीनगर जिले के रामकोला क्षेत्र में भुलई भाई रहते हैं । बता दें कि लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा के दौरान प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की थी कि लोग अपने घर में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें । इसी क्रम में वे पुराने नेताओं से खुद भी फोन कर उनका हालचाल लिया ।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Video-2020-04-22-at-1.23.26-PM.mp4
भुलई भाई का घर

आपको बता दें कि श्री नारायण उर्फ़ भुलई भाई ने जनसंघ के दीपक चुनाव चिन्ह पर 1974 व 1977 में नौरंगिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत का परचम लहराया था । जनसंघ से चुनाव लड़ने के बाद जब साल 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ तो वह बीजेपी में आ गए । उन्होंने कभी भी दल नहीं बदला सक्रिय राजनीति में उतरने से पहले वह आरएसएस से जुड़े थे और देवरिया जिला के प्रचारक भी थे । अपनी ईमानदार छवि और विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से घिरे गरीबों की स्थिति का वर्णन भोजपुरी में करने पर वे काफी प्रसिद्ध हुए थे।

Exit mobile version