auraiya dm abhishek singh meena

औरैया (28 फरवरी ) उत्तर प्रदेश – योगी सरकार जनता की भलाई और सुनवाई के लिए अधिकारियों को हर समय तत्पर रहने के लिए जितनी भी नसीहत दें लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती | ताजा मामला औरैया जिले का है जहाँ आम जनता तो दूर पत्रकारों तक का फोन नहीं उठाते जिलाधिकारी अभिषेक सिंह मीणा। जिले में बड़े स्तर पर ये शिकायत की जा रही है की जिलाधिकारी अभिषेक मीणा सरकारी CUG नंबर नहीं उठाते हैं । साथ ही अपने व्हाट्सएप व ट्वीटर पर भी नजर नही डालते हैं ।

आपको बता दें इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे दिखाया गया है की कितनी बार डीएम साहब को कॉल की गई लेकिन किसी कॉल का कोई जवाब नहीं दिया गया | आज तक किसी भी व्हाट्सएप या ट्वीटर की शिकायत का कोई संज्ञान नही लिया गया। लगातार 15 दिन से सरकारी नम्बर पर फोन करने वाले का न फोन उठाया जाता न उसे वापस फोन किया जाता। सुबह 9-11 जनता दर्शन में भी जनता व पत्रकारों को करना पड़ता 2-2 घण्टे इंतजार।

आपको बता दें शाशन का आदेश है अधिकारी तुरन्त उठाएं सरकारी नम्बर लेकिन औरैया जिले में जनता परेशान है और डीएम साहब मस्त।