Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Bihar News : Lalu Yadav अचानक क्यों चले गए Delhi ?

Lalu Yadav अचानक क्यों चले गए Delhi ? क्या फिर से खराब हो रही है लालू यादव की तबीयत …

Bihar News : Lalu Yadav अचानक क्यों चले गए Delhi ? | The Rajneeti Bihar

लालू यादव अचानक क्यों चले गए दिल्ली? पटना में सिर्फ 19 दिन रहने के बाद चले गए दिल्ली, पटना में जब तक रहे सिर्फ एक बार घर से निकले थे लालू यादव, लालू यादव के दिल्ली से सिंगापुर जाने की भी है ख़बर, क्या फिर से खराब हो रही है लालू यादव की तबीयत

लंबी बीमारी के बाद बिहार में लालू यादव के लौटने पर राजनीति में एक रौनक आ गई थी…लालू यादव के समर्थक खुश थे कि अब लालू यादव विरोधियों पर अपने ही अंदाज में हमला बोलेंगे….लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी राहत महूसस कर रहे थे कि चलो उन्हें भी कुछ सहारा मिलेगा…लेकिन अब खबर है कि लालू यादव एक बार फिर सिंगापुर जानेवाले हैं…इस खबर के बाद लालू यादव के चाहने वालों में चिंता की लहर दौड़ गई है…हालांकि लालू यादव के सिंगापुर जाने की तारीख सार्वजनिक नहीं की गई है….लेकिन सब लालू यादव की तबीयत को लेकर चिंता में हैं…तो चलिए आपको इस खबर के बारे में विस्तार से बताते हैं और ये भी बताते हैं कि लालू यादव की फिलहाल तबीयत कैसी है…बताएंगे आपको पूरी खबर बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें….

दरअसल….पिछले साल लालू यादव का सिंगापुर में ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उन्हें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की है। पहले से लालू यादव के हेल्थ में काफी सुधार हुआ है…मगर इस महीने के आखिर में वो रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर जानेवाले हैं…और इसी खबर ने लालू यादव के चाहने वालों की परेशानी को बढ़ा दिया है….

दिल्ली से सिंगापुर जाएंगे लालू यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को पटना से दिल्ली पहुंच गए। बताया जा रहा है कि रूटीन चेकअप के लिए वे दिल्ली से सिंगापुर जाएंगे। दिल्ली से उनका सिंगापुर जाने का भी प्लान है। 28 अप्रैल को लालू यादव दिल्ली से पटना आए थे और सिर्फ 19 दिन पटना में रहे…इस दौरान लालू यादव घर से बाहर सिर्फ एक ही मौके पर निकले थे

19 दिन में सिर्फ एक बार घर से बाहर निकले लालू

लालू यादव जितने दिन पटना में रहे…अक्सर घर पर ही रहे…घर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत दूसरे कई नेताओं ने उनसे राबड़ी आवास में मुलाकात कर हालचाल जाना था। बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता भी पटना में उनके घर के बाहर इकट्ठा हुए थे। मगर लालू यादव ऐक्टिव राजनीति से दूर ही रहे। पटना आने के बाद लालू यादव ने अधिकतर समय घर में ही बिताया। सिर्फ पटना हाईकोर्ट के पास स्थित मजार पर चारदपोशी के लिए घर से बाहर निकले थे…फिलहाल लालू यादव फिर से सिंगापुर जाने वाले हैं

सिंगापुर में होगा लालू का रूटीन चेकअप

जब सिंगापुर में लालू यादव की किडनी ट्रांस्पलांट हुई थी तब डॉक्टरों ने उन्हें घर में रहकर ही आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी। अब एक बार फिर से लालू यादव सिंगापुर जा सकते हैं। हालांकि ये भी एक रूटीन चेकअप ही होगा।
बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी। सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कुछ दिन वे अपनी बेटी के घर में ही रहे थे। फिर सिंगापुर से दिल्ली लौटे और बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती के घर पर स्वास्थ्य लाभ लिया और जब तबीयत बेहतर तो वे पटना चले आए…किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार 28 अप्रैल को लालू यादव पटना आए थे। तब पटना में उनका जोरदार स्वागत किया गया…और अब एक बार फिर लालू यादव के चाहने वाले ये दुआ कर रहे हैं कि उनका चहेता नेता फिर से पूरी तरह से ठीक होकर बिहार की राजनीति में वापसी करे….क्योंकि बिहार की राजनीति बिना लालू यादव के नीरस हो रही है…आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही…राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब कर लें…शुक्रिया

Exit mobile version