Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कनिका कपूर के परिवार ने दोबारा कोरोना टेस्ट करवाने से किया मना, पिता बोले “हमारी नहीं जरूरतमंदों की..”

kanika kapoor corona test report

लखनऊ : कोरोना संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का 5वां Covid-19 टेस्ट भी पॉजिटिव आया है हालांकि पीजीआई लखनऊ के डॉक्टरों का कहना है कि कनिका पहले से बेहतर हैं और उनकी सेहत में सुधार हुआ है।

आपको बता दें कनिका के टेस्ट बार बार पॉजिटिव आने के कारण डॉक्टर्स कनिका कपूर के संपर्क में आए सभी लोगों की एक बार और Covid-19 की जांच कर निश्चिन्त होना चाहते हैं। इसके लिए पीजीआई लखनऊ के डॉक्टरों ने कनिका के संपर्क में रहे कई लोगों को बुलाया है। हालांकि कनिका के माता-पिता ने इससे मना कर दिया है।

कनिका को एयरलिफ्ट करना चाहता था परिवार

आपको बता दें कि जब चौथी बार कनिका का कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आया था तो कनिका कपूर के परिवार के सदस्यों ने कहा था कि शायद कनिका ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड नहीं कर रहीं और अब पूरी फैमिली उन्हें लेकर काफी परेशान है। लेकिन लॉकडाउन के कारण कनिका को एयरलिफ्ट भी नहीं कर सकते’

Exit mobile version