शामली : देेश में कोरोना महामारी के बीच तबलीगी जमात को लेकर निजामुद्दीन मरकज के मुखिया मौलाना साद सुर्खियों में है…मौलाना साद द्वारा दिए गए बयान को लेकर दिल्ली में मुकदमा भी दर्ज किया गया है…जिसके बाद से मौलाना साद दिल्ली पुलिस व यूपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहे हैं…मौलाना साद की तलाश में दिल्ली पुलिस व यूपी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है…और दिल्ली आवास सहित शामली के कांधला कस्बे में पैतृक आवास पर भी तलाश जारी है।

कांधला कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान स्थित पैतृक आवास पर आज मौलाना साद की बेटी की शादी का कार्येक्रम था…जिसे आनन फानन में रद्द कर दिया है…परिजनों का कहना है कि देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है जिसको लेकर देश मे लॉकडाउन चल रहा है…और देश के प्रधानमंत्री ने भी किसी भी प्रकार के कार्येक्रम पर रोक लगा रखी है…इसी कारण से सतर्कता के मद्देनजर शादी को रदद् किया गया है…

गिरफ्तारी के डर से टली बेटी की शादी

वहीं माना ये भी जा रहा है कि तब्लीगी जमात मामले में हो रही फजीहत के चलते शादी को रोका गया है…क्योंकि मौलाना साद का कही अता पता नही है…और मौलाना साद का बेटी की शादी में रहना भी बेहद जरूरी था…मौलाना साद व उनके परिवार वालो को डर था कि कही यूपी पुलिस या दिल्ली पुलिस मौलाना शादी की तलाश में ना पहुंच जाए…और मौलाना साद को वहीं से गिरफ्तार होना पड़ा….ऐसे कई सवाल जहन में है लेकिन हाल ही मैं शादी को अगले निर्णय तक रोक दिया गया है…परिजनों की माने तो जब तक यह कोरोना वायरस का प्रकोप और तब्लीगी जमात का मसला हल ना हो जाये तब तक वह बेटी की शादी नही करेंगे ।

मौलाना बदर ( मौलाना साद का भाई )