Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Corona Virus : अब कानपुर में तब्लीगी जमातियों ने की डॉक्टरों से बदतमीजी, जगह जगह थूक रहे, नहीं मान रहे कहना

जहाँ दुनिया के सभी देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए एकजुट होकर प्रयास कर रहे हैं वहीं भारत में तब्लीगी जमात के लोगों ने मानों भारत में कोरोना महामारी को फ़ैलाने का ज़िम्मा लिया हुआ है ये हम इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि जबसे दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से तब्लीगी जमात से निकलकर देशभर में फैले जमातियों को ढूंढ ढूंढ कर अलग अलग जगहों पर क्वारंटाइन किया जा रहा है तभी से जमातियों द्वारा डॉक्टरों पर थूकने नर्सों से अभद्रता करने मेडिकल स्टाफ का सहयोग न करके उनका गालिया निकालने से बाज नहीं आ रहे |

अब कानपुर में तब्लीगी जमातियों ने की डॉक्टरों से बदतमीजी

https://up.news/wp-content/uploads/2020/04/dr-aarti-chandaani-kanpur-1.mp4
डॉ आरती चंदानी

आपको बता दें कानपुर में 22 जमातियों को क्वारंटाइन किया गया है। ये सभी दिल्ली स्थित निजामुददीन के मरकजी मस्जिद के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इन्हें कानपूर शहर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ आरती चंदानी ने बताया कि कुछ मरीज स्टॉफ के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। बार बार समझाने और मना करने के बाद भी क्वारंटाइन वार्ड में जगह जगह थूक रहें हैं गंदगी फैला रहे हैं और मेडिकल स्टाफ को उल्टा सीधा कह रहे हैं | क्वारंटाइन के दौरान भी बार बार एक जगह इक्क्ठे हो रहे हैं |

गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ आरती चंदानी ने एक वीडियो बनाकर भी सभी से अपील करते हुए खा की डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ अपने परिवार से दूर रहकर आपके इलाज में दिनरात लगी है कृपया आगे से ऐसा व्यवहार न करें जिससे डॉक्टर्स का मनोबल न टूटे |

Exit mobile version