Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

पूरे गाजियाबाद में नहीं लगेगा कर्फ्यू सिर्फ ये 13 कोरोना हॉटस्पॉट होंगे सील,पढ़े पूरी लिस्ट

corona hotspot list

योगी सरकार ने कोरोना वायरस को यूपी में फैलने से रोकने के लिए 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह सील करने का फैसला लिया है। जिनमे गाजियाबाद जिला भी शामिल है, सोशल मीडिया में अफवाहों का बाजार गर्म है कि पूरे गाजियाबाद जिले में कर्फ़्यू लगाया जाएगा, यूपी न्यूज़ आपसे अपील करता है अफवाह न फैलाएं और घर से बाहर न निकलें।

गाजियाबाद में 13 कोरोना हाईरिस्क हॉटस्पॉट किए जाएंगे सील।

  1. नंदग्राम मस्जिद के पास का क्षेत्र
  2. सेवियर सोसाइटी, मोहन नगर
  3. पसोंडा
  4. वसुंधरा सेक्टर 2-B
  5. ऑक्सीहोम, भोपुरा
  6. नाईपुरा लोनी
  7. मसूरी
  8. गिरनार सोसाइटी कौशाम्बी
  9. वैशाली सेक्टर 6
  10. केडीपी ग्रांड सवाना सोसाइटी, राजनगर एक्सटेंशन
  11. B-77-G-5, शालीमार एक्सटेंशन 2
  12. खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई
  13. कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर
corona hotspot in ghaziabad

दूध और दवा की दुकाने भी रहेंगी बंद

आपको बता दें इन हॉटस्पॉट इलाकों में दूध, दवा, फल, राशन, सब्जी की सभी दुकाने बंद और पैट्रोल पंप भी बंद रहेंगे। किसी भी व्यक्ति के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।

Exit mobile version