Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Live Murder Video Viral : जौनपुर LIVE मर्डर, पुत्र की मौत, पिता घायल

जौनपुर में दबंगई का ऐसा विडियो सामने आया है जिसे देखकर कोई भी सहम जाए .. पुरानी रंजिश में बात इतनी बढ़ी एक व्यक्ति ने तमंचे से एक बाप बेटे पर हमला कर दिया … जिसमें बेटे की मौत हो गई और पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है..घटना शाहगंज के भरौली गॉव की हैं .. गोली मारने वाले का नाम तारिक है और उसने अपने इश्तियाक और उनके बेटे ओसामा अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी .. आप देख सकते हैं कि कैसे तारिक ने रोकते रोकते भी गोली चला दी और इससे इश्तियाक की जान चली गई

https://up.news/wp-content/uploads/2020/09/VIDEO-2020-09-19-17-58-37.mp4


इस घटना से प्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है .. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट करके कानून व्यवस्ता पर सवाल खडा किया है .. अखिलेश ने यूपी पुलिस को निशाने पर लिया और साथ ही ये भी कहा कि इस घटना के बाद सूबे के सबसे बड़े कप्तान कहां है ..
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.. सरेआम पिता पुत्र पर गोली चलाने की खबर आग की तरह फैल गई.. इस घटना से सूबे की पुलिस व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं कि लोगों से पुलिस का डर एक दम खत्म हो गया है .. तभी तो एक शख्स सरेआम कहासुनी जैसी मामूली बात पर गोली मारकर

Exit mobile version