Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

काशी तमिल संगमम में PM Modi का साउथ इंडियन अंदाज, BHU में गूंजा वणक्कम-वणक्कम

PM Modi Kashi Tamil Sangamam Inauguration: उत्तर और दक्षिण की संस्कृति को एकाकार करने वाले काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। मुख्य आयोजन बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में है। पीएम मोदी डेढ़ घंटे तक पंडालों का अवलोकन करेंगे और तमिलनाडु से आए अधीनम, विद्यार्थियों और कलाकारों से भी रूबरू होंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

सीएम योगी बोले- वणक्कम..नमस्कारम और हर हर महादेव

काशी तमिल संगमम के मंच पर सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत  वणक्कम..नमस्कारम और हर हर महादेव से की। उन्होंने पीएम मोदी, तमिलनाडु से आए तमाम हस्तियों सहित कार्यक्रम में मौजूद जनसभा का स्वागत और अभिनंनदन किया। राज राजेश्वर की नगरी में काशी तमिल संगमम के आयोजन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा। सीएम योगी के संबोधन का तमिल भाषा में अनुवाद कर बोला जा रहा है। 

बीएचयू में वणक्कम-वणक्कम की गूंज

काशी तमिल संगमम के मंच पर जैसे ही पीएम मोदी पहुंचे वैसे ही पूरा एंफीथिएटर मैदान वणक्कम-वणक्कम (नमस्ते) की आवाज से गूंज उठा। समारोह में पहुंचे तमिलनाडु के प्रयटकों का उत्साह देखते बन रहा है। पीएम मोदी की जनसभा थोड़ी देर में शुरू होगी। अभी तमिलनाडु से आए नेता और अधिकारी पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे हैं। 

काशी तमिल संगमम का शुभारंभ

एक माह तक चलने वाले काशी तमिल संगमम समारोह का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किया। उद्घाटन समारोह से पहले पीएम मोदी ने तमिलनाडु से पधारे शैव मठाधीशों (धीनम ) के समूह से मुलाकात की।  प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर काशी तमिल संगमम पर आधारित लघु फिल्म  के अलावा काशी-तमिल को जोड़ने वाली दो पुस्तकों का विमोचन भी किया। थोड़ी देर में पीएम मोदी की जनसभा शुरू होगी। बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद इलैयाराजा, केंद्रीय शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद हैं।

दक्षिण भारत के रंग में रंगे पीएम मोदी

बीएचयू में काशी तमिल संगमम के लिए पीएम मोदी ने खास ड्रेस पहनी है। उनके पहनावे ने सभी का ध्यान खींचा। प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु की पारंपरिक वस्त्र (सफेद शर्ट और लुंगी) धारण किया है। कांधे पर गोल्डेन-व्हाइट गमछा रखा है। 

लाल बहादुर शास्त्री और सुब्रह्मण्यम भारती के घर भी जाएंगे 216 मेहमान

काशी-तमिल संगमम में शामिल होने पहले दल में आ रहे 216 मेहमान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखेंगे। 20 नवंबर को वह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रकवि सुब्रह्मण्यम भारती के पैतृक घर भी जाएंगे।  अधिकारियों के मुताबिक, सभी मेहमान 20 को संक ट मोचन मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। यहां से राष्ट्रकवि सुब्रह्मण्यम भारती के पैतृक आवास पर जाएंगे। फिर, शंकराचार्य मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास जाएंगे। इसके बाद सारनाथ घूमकर गंगा आरती में शामिल होंगे। 21 नवंबर को प्रयागराज जाएंगे।

पीएम मोदी बीएचयू पहुंचे

बीएचयू हैलीपेड पर पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उतर चुका है। वहां से वो कार द्वारा एंफीथिएटर मैदान के लिए रवाना हुए। थोड़ी देर में काशी तमिल संगमम का शुभारंभ करेंगे। जनसभा को संबोधित करेंगे। पूरा एंफीथिएटर मैदान मोदी-मोदी के नारों से गुंजायमान है।

पीएम मोदी बोले- बहुत उत्सुक हूं

वाराणसी में पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया। कहा कि काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बहुत उत्सुक हूं। यह एक ऐसा भव्य और ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें भारत के सांस्कृतिक जुड़ाव और तमिल भाषा की सुंदरता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

Exit mobile version