लखनऊ: लखनऊ में लॉक डाउन के बीच प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी और प्रेमिका की हत्या कर दी गई डबल मर्डर केस मामले से लखनऊ पुलिस में हड़कंप मच गया युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैइस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया

राजधानी लखनऊ मे आज डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी। प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी और प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया गया। युवती के परिजनों पर युवती और उसके प्रेमी की हत्या का आरोप लगाया गया है। हत्या लाठी-डंडों से पीटकर पीटकर निर्मम तरीके से की गई। सआदतगंज इलाके के नौबस्ता मोहल्ले में रहने वाला मृतक अब्दुल मलिक (35 वर्ष) व मृतका सूफिया (18 वर्ष) एक दूसरे से प्यार करते थे। हालांकि मृतक अब्दुल पहले से शादीशुदा था और दूध का कारोबार करता था।
एसीपी अनिल कुमार यादव के मुताबिक परिवार के 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।