लॉकडाउन-3 शुरू होते ही मेरठ में कोरोना संक्रमण के 25 मामले सामने के बाद हड़कंप मच गया है । रविवार शाम आई रिपोर्ट में एक ही दिन में 25 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे जिले को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है ।

एक दिन में रिकॉर्ड 25 संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में अफरा-तफरी का माहौल है जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि मेरठ रेड ज़ोन में है और संक्रमण का खतरा बरक़रार है लिहाजा शहरी क्षेत्र में कोई राहत नहीं मिलेगी । शहरी क्षेत्र के उद्योग, व्यापर, दुकान-दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे । मेरठ में फिलहाल शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी । केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े उद्योग और संस्थानों को ही संचालन की अनुमति होगी ।

आपको बता दें कि मेरठ में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 141 हो गई है।अब तक सात मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है ।