नई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में हुए लॉकडाउन और खुद पर बने एक मजेदार मीम को साझा कर कहा कि थोड़े से मजाक से कोई परेशानी नहीं है।
दरअसल, संसद द्वारा 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को रद्द करने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से अब्दुल्ला नजरबंद थे। एक दिन पहले ही उनकी नजरबंदी को समाप्त कर दिया गया।
वहीं, भारत सरकार ने मंगलवार को ही कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।
उमर ने बुधवार को ट्विटर पर अपने पर बने मीम को साझा कर लिखा, ये गंभीर और डरावना समय है, ऐसे में थोड़े से मजाक से कोई परेशानी नहीं।
मीम में उमर की एक उदास सी तस्वीर दिखाई दे रही है और उन्होंने अपना माथा पकड़ रखा है। उसके ऊपर लिखा गया है, जब आप 236 दिनों तक लॉकडाउन में रहे हो और आपके वापस आने के दिन सरकार पूरे देश में लॉकडाउन कर दे।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा था, यदि कोई सर्वाइविंग क्वारंटाइन (जीवित संगरोध) या लॉकडाउन पर सुझाव चाहता है, तो इस बाबत मेरे पास महीनों का अनुभव है। शायद में इस पर ब्लॉग लेकर आऊं।