पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने का एक नया तरीका खोज निकाला है | शहर भर में पुलिस की तरफ से पोस्टर लगवाए गए हैं | जिसमें पुलिस अधीक्षक ने जनता को A,B,C,D सिखाई है, और A,B,C,D भी ऐसी के दिमाग में घर कर जाए और मात्र कुछ शब्दों की पढ़ाई कर आमजन खुद को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचा सकेंगे।

कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक ने A,B,C,D के मायने ही बदल दिए हैं क्योंकि मकसद लोगों को जागरूक करना है आइए आप को पढ़ाते हैं A,B,C,D नए अंदाज में….

A -Avoid Gathering (भीड़ से बचें)
B-Be Alert (जागरूक रहें)
C-Conquer (विजय हासिल करें)
D-Distance of 6 feet ( 6 फीट की दूरी)
E-Exercise Daily (रोज़ कसरत करो)
F-Fake News Alert (झूठी खबरों से बचें)
G-Greet With Namaste (नमस्ते की संस्कृति अपनाएं)
H-Hand Wash Regularly (समय-समय पर हाथ धोएं)
I-Increase Immunity (प्रतिरक्षा बढ़ाए)
J-Join Activities At Home(घर पर गतिविधियों में शामिल हों)
K-Keep Busy(व्यस्त रहो)
L-Learn New Things (नई चीज़ें सीखें)
M-Masks Are Important (मास्क महत्वपूर्ण हैं)
N-No To Going Out ( बाहर जाने से बचें)
O-Online Contact (दूरभाष/ ऑनलाइन संपर्क)
P-Practice Your Passion (अपने जुनून का अभ्यास करें)
Q-Quarantine (संगरोध)
R-Relax (आराम करें)
S-Sanitize everything (सब कुछ साफ करें)
T-Take Care (ध्यान रखें)
U-Utilize Time ( समय का सदुपयोग करें)
V-Volunteer At Home (घर पर स्वयंसेवक)
W-Wear A Mask (मास्क पहने)
X-Xtra Precautions(अतिरिक्त सावधानी बरतें)
Y-Yoga Is Good (योगा अच्छा है)
Z-Zero Face Touching ( चेहरा छूने से बचें)