संकटकाल में नौकरशाही कैसे काम करती है, उसकी वास्तविकता से वाकिफ होना है तो यूपी के प्रतापगढ़ जो खबर को समझिए ।

दरअसल श्रमिकों को लुधियाना से लेकर प्रतापगढ़ श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची । वही इस दौरान व्यवस्था में लगे एसडीएम रानीगंज और एआरएम रोडवेज बसों की बेतरतीबी पर आपस मे भिड़ गए । उनके बीच जमकर नोकझोंक हुई ।

इस दौरान दोनों अधिकारी पूरी व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी को भूलकर ईगो दिखाने में लगे रहे । व्यवस्थाओं मजबूत करने के बजाय लापरवाही को लेकर प्रतापगढ़ परिवहन में तैनात एआरएम और रानीगंज क्षेत्र के एसडीएम दोनों में भिड़ंत हो गयी।
एआरएम परिवहन के लहजे से नाराज प्रतापगढ़ CRO भी PCC संवर्ग का होने के नाते एसडीएम रानीगंज के पक्ष में इस झगड़े में कूद पड़े।

ASP पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बता दे कि लगभग 1400 श्रमिकों को लुधियाना से लेकर जंक्शन पहुँची थी श्रमिक स्पेशल ट्रेन।अधिकारियों के झगड़े लापरवाह हुए कर्मचारी तमाशा देखने मे जुटे। इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई।