Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

UP में अभी नहीं खत्म होगा Lockdown, कोरोना के कम्यूनिटी स्प्रेड को रोकने के लिए उठाया गया कदम

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन-3 के बाद अब Lockdown-4 भी आएगा । मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट तौर पर ये कह दिया । उन्होंने कहा कि Lockdown 4.0 सोमवार से शुरू हो रहा है और अब यूपी में Lockdown में कोई ढील नहीं दी जाएगी। अगर ऐसा किया गया तो कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा है।

इस संबंध में यूपी सरकार केंद्र की ओर से गाइड लाइन का इंतजार कर रही है हालांकि यूपी में चौथे चरण के लॉकडाउन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। CM योगी ने कहा कि यूपी में भारी संख्या में प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं। ऐसे में अगर लॉकडाउन में छूट दी गई तो यूपी की स्थिति गंभीर हो सकती है और यहां कम्युनिटी स्प्रेड हो सकता है।

आपको बता दें कि इस वक्त यूपी में कोरोना संक्रमण के 3,902 मामले हैं जबकि इस दौरान 88 लोगों की मौत हो गई है । वहीं देश भर में कोरोना संक्रमण के 85,940 केस हैं । जिसमे 30,153 लोग ठीक भी हुए हैं, वहीं 2752 लोगों की मौत हो चुकी है ।

Exit mobile version