Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ईएसआई के नए भवन के ब्रांच ऑफिस और डिस्पेंसरी का किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार सुबह ईएसआई के नए भवन के ब्रांच ऑफिस एवं डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से देश में लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। अभी तक ईएसआई का ऑफिस किराए के मकान में चल रहा था। 1978 से खुद का भवन नहीं था। सरकार की मदद सेक्स ईएसआई का खुद का भवन हुआ।

सरकार ने उन्नीस महीने गरीबों को मुफ़्त राशन देने का काम किया। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हितों को देख रही है और फिर उसी के हिसाब से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि आने वाला समय भाजपा का ही है। इस दौरान यूपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और भारत सरकार के श्रमएवं रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर भी मौजूद रहे।

Exit mobile version