यूपी सहित छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। इससे पार्टी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं।

यूपी के लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने 34 हजार से ज्यादा वोटों से सपा प्रत्याशी को मात दी है।

इसी तरह बिहार की गोपालगंज, ओडिशा की धामनगर, हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है।

लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ते हुए जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा कायम है। यूपी सहित अन्य राज्यों में विधानसभा उपचुनाव में जीत यह दिखाती है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी बड़ी जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में वापसी करेगी।

आगे देखें जश्न की तस्वीरें…

BJP activists celebrate win in bypoll election.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि इन चुनाव परिणाम से एक बार यह फिर से स्पष्ट हो गया है कि अब भविष्य भाजपा का है।विज्ञापन

BJP activists celebrate win in bypoll election.

गोला गोकर्णनाथ सीट से सपा के प्रत्याशी रहे विनय तिवारी ने कहा कि यह चुनाव जनता नहीं लड़ रही थी भाजपा की सरकार लड़ रही थी।

BJP activists celebrate win in bypoll election.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उपचुनाव में जीत भाजपा के कार्यकर्ताओं की है।

BJP activists celebrate win in bypoll election.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह शानदार जीत डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है।

BJP activists celebrate win in bypoll election.

यूपी में दिसंबर में संभावित निकाय चुनाव से पहले भाजपा की उपचुनाव में जीत ने कार्यकर्ताओं को उत्साह से भर दिया है।