भाजपा ने राज्यसभा सदस्य शिवप्रताप शुक्ला को ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की कमान सौंपी है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों की नाराजगी दूर कर समर्थन हासिल करने के लिए शुक्ला की अध्यक्षता में यूपी के ब्राह्मण नेताओं की कमेटी बनाई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर समाज से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया।

नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर बैठक में यूपी के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने ब्राह्मणों से जुड़े हुए मुद्दों को रखा। उन्होंने परशुराम जयंती के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने, शाहजहांपुर का नाम परशुरामपुर करने, परशुराम की मूर्ति स्थापित कराने और समाज से जुड़े अन्य मामलों पर कार्यवाही की बात की। सूत्रों के मुताबिक बैठक में हरिशंकर तिवारी के परिवार के सपा में शामिल होने के बाद भाजपा के ब्राह्मण वोट बैंक में झटका लगने की आशंका पर चर्चा की गई।

नड्डा ने कहा कि भाजपा ने सरकार और संगठन में ब्राह्मणों को ही सबसे अधिक प्रतिनिधित्व दिया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण नेता समाज को बताएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो काम चल रहे हैं, उन्हें जारी रखने के लिए प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनना आवश्यक है।

बैठक में तय हुआ कि पार्टी के ब्राह्मण मंत्री, सांसद और पदाधिकारी अलग-अलग जिलों में जाकर विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के साथ बैठक कर उनसे जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे। इस दौरान उन्हें आश्वस्त करेंगे कि यूपी में फिर भाजपा की सरकार बनने पर समस्या का समाधान किया जाएगा।

बैठक में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, राज्यसभा सदस्य शिवप्रताप शुक्ला, नोएडा के सांसद महेश शर्मा, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश द्विवेदी, राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री अभिजात मिश्रा मौजूद थे।