Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

विदेश से आने वालों की हर हाल में कोविड जांच : द. अफ्रीका और हांगकांग में नया स्ट्रेन मिलने के बाद लिया गया फैसला

विदेश से आने वाले यात्रियों की हर हाल में कोविड जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट आने तक उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा। यह फैसला द. अफ्रीका और हांगकांग में कोविड का नया स्ट्रेन मिलने के बाद लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रदेश सरकार को बताया गया कि अफ्रीकी देशों एवं हांगकांग में कोरोना का नया वैरियंट बी1.1529 मिला है। ऐसे में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच करना जरूरी है। इस जानकारी के बाद अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि एयरपोर्ट पर जांच की व्यवस्था मुकम्मल की जाए। विदेश से आने वाले यात्रियों की पूरी हिस्ट्री लेकर आइसोलेशन में रखा जाए। 

Exit mobile version