Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

PM Modi in Lucknow: पूरे दिन चला मंथन, प्रधानमंत्री आज करेंगे अफसरों को संबोधित

देश के विभिन्न राज्यों के डीजीपी और आईजीपी के सम्मेलन के दूसरे दिन देश की आंतरिक सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर पूरे दिन मंथन चला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय उपस्थित रहे। उन्होंने सभी सत्रों में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री संबंधित विषयों पर रविवार को अपने विचार रखेंगे।

    
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह सवा नौ बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंचे। वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे नवें तल पर आयोजित सम्मेलन हाल में पहुंचे। प्रधानमंत्री के पहुंचने के बाद विभिन्न मुद्दों पर एक-एक करके चर्चा-परिचर्चा का दौर शुरू हुआ।

आंतरिक सुरक्षा, साइबर क्राइम की नई चुनौती और उसके समाधान, नारकोटिक्स को लेकर सामने आ रही मौजूदा समय की चुनौतियों पर प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद और सीमा प्रबंधन जैसे सुरक्षा संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सत्रों में मौजूद रहे। वह रविवार को इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि उन सभी विषयों पर वह अपनी बात रखेंगे जो शनिवार को चर्चा के दौरान अहम मुद्दे के रूप में उभरी हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री कुछ सुझाव भी अधिकारियों को दे सकते हैं।

प्रधानमंत्री का ट्वीट
लखनऊ में डीजीपी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। यह एक महत्वपूर्ण मंच है, जिसमें हम अपने पुलिस ढांचे के आधुनिकीकरण पर व्यापक विचार-विमर्श कर रहे हैं।

यूपी ने दिया अपराध नियंत्रण पर प्रस्तुतिकरण
प्रधानमंत्री के सामने यूपी के अफसरों ने अपराध पर नियंत्रण पर प्रस्तुतिकरण दिया। प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि किस तरह से प्रदेश से अपराधियों का सफाया किया गया।

पुलिस मुख्यालय की भव्यता को निहारते रहे दूसरे राज्यों से आए अफसर
डीजीपी कांफ्रेंस के दौरान दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के मुखिया यूपी के पुलिस मुख्यालय भवन की भव्यता को निहारते रहे। अधिकारियों को बताया गया कि यह सिग्नेचर बिल्डिंग है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इसे बनाया गया है। सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम इस बिल्डिंग और परिसर में हैं। नौ तल की इस बिल्डिंग में चार विंग है। यहां प्रवेश करने वालों की तीन स्तर पर स्क्रीनिंग की जाती है। यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कांफ्रेंस में आए अधिकतर अफसरों ने खुले मन से पुलिस मुख्यालय के भवन की तारीफ की।

Exit mobile version