Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

पद्मश्री मालिनी अवस्थी को 34 वर्ष बाद मिला स्वर्ण पदक

लखनऊ विश्वविद्यालय से वर्ष 1987 में बीए ऑनर्स, मध्यकालीन भारतीय इतिहास में टॉप करने के 34 साल बाद पद्मश्री मालिनी अवस्थी को शुक्रवार को उनका गोल्ड मेडल व डिग्री मिली। उन्होंने ट्वीट कर इसकी खुशी जताई।

उन्होंने लिखा कि आखिरकार मेरा स्वर्ण पदक 34 साल बाद मुझे मिल ही गया। 1987 में मैंने एक साथ बीए ऑनर्स व संगीत निपुण (भातखंडे) में टॉप किया।
पढ़ाई और गायन दोनों में गोल्ड मेडल मिला। मां-पिताजी की आज बहुत याद आ रही है। एलयू के मध्यकालीन व आधुनिक इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. शमा महमूद ने बताया कि शुक्रवार को मालिनी अवस्थी के घर मेडल व डिग्री भिजवाई गई है।

विवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि मालिनी अवस्थी को शताब्दी समारोह में मेडल दिया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं दिया जा सका। विवि ने शुक्रवार को उनके घर में इसे रिसीव करवाया है।

Exit mobile version