Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Raebareli News: मकान मिला तो ढाई फुट के मोहम्मद शरीफ बोले, साहब! अब घरवाली भी चाहिए

शामली के ढाई फुट लंबाई वाले अज़ीम मंसूरी की शादी के बाद रायबरेली के मोहम्मद शरीफ भी शादी करना चाहते हैं। ढाई फुट के मोहम्मद शरीफ ने डीएम माला श्रीवास्तव से सरकारी घर दिलाने के बाद घरवाली की व्यवस्था कराये जाने की गुहार लगाई है। शरीफ ने जिलाधिकारी को अपना निकाह सामूहिक विवाह के दौरान कराए जाने की गुहार लगाई है।

महराजगंज तहसील के राजा मऊ के रहने वाले शरीफ का शारीरिक विकास नहीं हो सका। 40 साल की उम्र पहुंचने के बाद भी वह महज ढाई फिट के हैं। कोई काम धाम न करने के चलते परिवार वालों ने घर से निकाला तो प्रशासन से काफी पहले आवास की गुहार लगाई थी।

जिला प्रशासन ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास के तहत घर तो दे दिया लेकिन शादी नहीं हो पा रही है। मोहम्मद शरीफ ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि वह शारीरिक रूप से अविकसित होने के चलते कामकाज करने में अक्षम है। किसी तरह रिश्तेदार या जानने वाले उसके पेट भरने का इंतजाम करते हैं। अब जिला प्रशासन से रोटी के साथ ही रोटी पकाने वाली बीबी दिलाये जाने की गुहार लगाई है। मोहम्मद शरीफ ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं में से उनके लिए उपयुक्त योजना से उनकी आर्थिक मदद के साथ ही निकाह कराया जाए।

एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि मोहम्मद शरीफ में आर्थिक मदद और सामूहिक विवाह योजना में निकाह कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। 

Exit mobile version