लखनऊ :- कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के नखरे है की कम होने के नाम नहीं ले रहे। मानो उन पर सेलिब्रिटी होने का भूत सवार हो, पहले तो लंदन से लखनऊ लौटकर कनिका ने कोरोना से जुड़े नियमों कि धज्जियां उड़ाते हुए खुद सहित दूसरे लोगों की जान को भी खतरे में डाला अब इलाज के दौरान कनिका ने आरोप लगाया कि अस्पताल में उनका सही ख्याल नहीं रखा जा रहा डॉक्टर उनसे कह रहे हैं ये अस्पताल है 5 स्टार होटल नहीं। आपको बता दें कनिका लखनऊ के संजय गांधी पीजीआईएमएस में भर्ती हैं।
कनिका को डॉक्टर्स की नसीहत
कनिका के आरोप पर संजय गांधी पीजीआईएमएस के निदेशक डॉक्टर आरके धीमान का बयान आया है उनका कहना है कनिका कपूर को सर्वश्रेष्ठ प्रदान किया गया है जो एक अस्पताल में संभव है। कनिका को एक मरीज के रूप में काम करना चाहिए नाकी किसी स्टार के नखरे दिखाने चाहिए ।
अस्पताल की रसोई से कनिका को ग्लूटेन फ्री डाइट दी जा रही है। उसे खुद की मदद करने के लिए हमारे साथ सहयोग करना होगा।
कनिका को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में शौचालय, रोगी-बिस्तर और टेलीविजन के साथ एक अलग कमरा भी है। उसके कमरे का वेंटिलेशन COVID 19 यूनिट के लिए एक अलग एयर हैंडलिंग यूनिट (AHU) के साथ वातानुकूलित है।
डॉक्टर ने आगे कहा कि हम अपनी तरफ से अत्यंत सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन कनिका को एक मरीज के रूप में व्यवहार करना शुरू करना चाहिए न कि एक स्टार के रूप में।