Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

लखनऊ : अवैध टैक्सी स्टैंड के खिलाफ चलेगा एक सप्ताह का विशेष अभियान, गुंडा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने अवैध टैक्सी, ऑटो व बस स्टैंड के संचालन की रोकथाम के लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने सभी जिलों के एसएसपी और पुलिस आयुक्त से कहा है की 30 अप्रैल तक इस अभियान के परिणाम की विस्तृत रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएं और संयुक्त रिपोर्ट के साथ एक प्रमाण पत्र भी दें कि किसी जिले में कोई भी अवैध टैक्सी, ऑटो या बस स्टैंड संचालित नहीं हो रहा है।

अवस्थी ने कहा है कई ज़िलों से शिकायतें मिल रही है कि अवैध स्टैंड से न केवल जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर अवैध स्टैंड के संचालन की आड़ में कुछ माफिया धन उगाही कर रहे हैं। 

इसकी रोकथाम के लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया जाए जिसमें अवैध स्टैंडों का संचालन बंद कराया जाए। संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे अवैध टैक्सी संचालकों के खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version