रामभक्त अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण का लाइव दृश्य आज यानी गुरुवार को दोपहर एक बजे से लाइव देख सकेंगे। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडियाकर्मियों को बुधवार को ही आमंत्रित कर दिया था।

बता दें कि मंदिर के लिए 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया था जिसके बाद से मंदिर को आकार देने का काम तीव्र गति से चल रहा है। निर्माण कार्य को दोपहर से रामभक्त लाइव देख सकेंगे।

रामलीला का 26 भाषाओं में होगा लाइव प्रसारण
श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में होने वाली फिल्मी कलाकारों की रामलीला को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरों पर है। अयोध्या की रामलीला को विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का खिताब भी मिल चुका है। इसे पिछली बार 16 करोड़ लोगों ने देखा था। इस बार भी रामलीला का 26 भाषाओं में लाइव प्रसारण किया जाएगा। दूरदर्शन-यू-ट्यूब सहित अन्य सोशल प्लेटफार्म पर दुनिया भर के भक्त घर बैठे राम की गाथा का मंचन देख सकेंगे। अनुमान है कि इस बार करीब 25 करोड़ लोग राम के चरित्र का मंचन देख पाएंगे।

अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि  इस बार की रामलीला कई देशों में दिखाई जाएगी और 26 भाषाओं में इसका लाइव प्रसारण होगा। बताया कि रामलीला का प्रतिदिन लाइव प्रसारण 6 से 15 अक्तूबर तक शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा। उधर दूसरी तरफ सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला मंदिर परिसर में रामलीला मंचन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

इस बार की रामलीला में भी कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए दर्शकों को अनुमति नहीं होगी। सुभाष मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला को लेकर रामनगरी के संत-धर्माचार्यों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं। वह स्वयं प्रतिदिन रामनगरी के प्रमुख संत-धर्माचार्यों से मिलकर रामलीला के आयोजन को किस तरह अयोध्या की मर्यादा के अनुकूल किया जाए ताकि पूरे विश्व को एक संदेश जा सके इसको लेकर मंथन करने में जुटे हैं