Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी विधानसभा अध्यक्ष चुनाव: सतीश महाना ने दाखिल किया नामांकन, निर्विरोध निर्वाचित होना तय

यूपी विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश महाना ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस पद के लिए एक ही नामांकन हुआ है। अत: उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।

नामांकन करते समय उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सोमवार को प्रदेश के विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इसके बाद सतीश महाना ने नामांकन दाखिल किया। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को दोपहर 3 बजे विधानसभा के मंडप में होगा।

Exit mobile version