लखनऊ :- राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कार्यरत एक नर्स शशि सिंह ने फेसबुक पर लाइव वीडियो में यूपी सरकार की तैयारियों प्र उठाएं सवाल, वीडियो में दिखाया अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों के पास नहीं है उचित मास्क। शशि सिंह ने बताया वह अस्पताल के कर्मचारियों की नेता भी हैं। शशि सिंह ने वीडियो में सवाल खड़े किए की अस्पताल की नर्सों के पास कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की देखभाल करने के लिए बेसिक किट तक सरकार ने उपलब्ध नहीं कराई , शशि सिंह ने आगे कहा नर्सों के पास कोरोना वायरस के संदिग्धों के लिए जरूरी N95 मास्क तक नहीं है प्लेन मास्क दिया जा रहा है और सवाल पूछने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है।

नर्स शशि सिंह ने क्या कहा

Security Check Required

null