Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, चौथे चरण में ही भाजपा के लिए सत्ता का रास्ता प्रशस्त

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि चौथे चरण में लखनऊ समेत 9 जिलों में हुए मतदान का रूझान देखकर ही स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की सत्ता में वापसी का रास्ता प्रशस्त हो गया है। उन्होंने दावा किया कि अब तक हुए मतदान ने ही भाजपा के सरकार बनाने का रास्ता साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे हताश व निराश हो चुके विपक्षी नेताओं की भाषा व भाव भंगिमा पूरी तरह से विक्षिप्त जैसी हो गई है।

भाजपा प्रवक्ता बुधवार को यहां भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं की हताशा का आलम यह है कि तीसरे चरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव जहां चुनावी रैली में पुलिस कर्मियों पर अभद्र टिप्पड़ी करते हुए दिखे, वहीं पांचवे चरण के चुनावी रैली में भी उन्होने सम्पूर्ण विश्व में शांति का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध की प्रतिमा को तिरस्कार पूर्वक हटाते हुए उसे लेने से इंकार करके निन्दनीय काम  किया है। भगवान राम, कृष्ण और बुद्ध के प्रति वे दिल से कैसा दुर्भाव रखते हैं, यह आज की घटना से स्पष्ट हो गया।

उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख के लिए आतंकवाद के आरोपियों का समर्थन करना इनके उसूल की बात है। इन्हें आतंक के आरोपियों से मोहब्बत है और श्रद्धा के प्रतीकों के लिए हिक़ारत है। जबकि भाजपा की सरकार ने कुशीनगर में सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया और गोरखपुर में बाद में। इन्होंने अपने घर में पहले खुद की सहूलियतों के लिए काम किया। पारिवारिक महोत्सव में ही ये व्यस्त रहे। आज सारे विपक्षी नेता घर बचाने में जुटे हैं। 

मायावती घर में बैठी हैं और अखिलेश अपने पिता के घर में जाकर अपनी ज़मीन बचाने के लिए पूरे कुनबे के साथ जद्दोजहद में व्यस्त हैं। तीसरी ओर प्रियंका, भाई और मां के घर की राजनैतिक इज्जत बचाने में ही जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल से स्पष्ट है कि मुद्दाविहीन विपक्ष पूरी तरह साफ  है। चार चरणों में फैसला हो चुका है और आगे के चरणों में यह बात और प्रमाणिक होती जायेगी कि भाजपा बहुमत से आगे 300 से अधिक सीट जीतकर फिर एक बार  सरकार बनाने जा रही है।

Exit mobile version