Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव: अध्यक्ष ने सभी दलों से मांगा सहयोग, बोले- गुणवत्तापूर्ण चर्चा के लिए सहयोग करें

यूपी विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि सोमवार को विधानसभा के एक दिवसीय सत्र को संविधान के प्रति निष्ठावान होकर सुगमता से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदन में सारवान और गुणवत्तापूर्ण चर्चा के लिए सभी दलों को सहयोग करना चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में रविवार को हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव कराने का प्रस्ताव स्वीकार किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि 18 अक्तूबर को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी। पहले निधन की सूचना संबंधी के निर्देश लाए जाएंगे।

इसके बाद उपाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, राकेश प्रताप सिंह, बसपा नेता शाह आलम उर्फ  गुड्डू जमाली, कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से कैलाशनाथ सोनकर, मंत्री रमापति शास्त्री, चौधरी लक्ष्मीनारायण, सिद्धार्थनाथ सिंह, राज्यमंत्री गुलाब देवी, योगेंद्र उपाध्याय, विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे और प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह मौजूद रहे।

Exit mobile version