Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी: कहा- प्रियंका गांधी से भी इस्तीफा लें, उनके प्रभारी रहते ही 387 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई

कांग्रेस नेता जीशान हैदर ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का भी इस्तीफा लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितनी आपकी है उतनी हमारी भी है। उन्होंने पत्र में लिखा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हार का ठीकरा सिर्फ और सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर फोड़ना बिल्कुल गलत है। जब प्रदेश की प्रभारी खुद प्रियंका गांधी हों तो प्रदेश अध्यक्ष अपनी मर्जी से एक चपरासी भी नहीं रख सकते थे।

उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस विधानसभा चुनाव हारी है तो हमेशा प्रभारी ने और प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है। चाहे 2012 का विधानसभा चुनाव हो जिसमें दिग्विजय सिंह और रीता बहुगुणा जोशी ने इस्तीफा दिया था जबकि मत प्रतिशत और सीटें बढ़ी थीं। उसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव हारने के बाद राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा दिया था। ऐसे में प्रियंका गांधी से भी इस्तीफा लिया जाना चाहिए क्योंकि जब तक वह प्रभारी रहेंगी तो उनकी टीम भी रहेगी जिनके कारण 2022 के विधानसभा चुनाव में 387 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है। अत: उन्हें यूपी प्रभारी के पद से कार्यमुक्त किया जाए।

हैदर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबकी है। जितनी आपकी है उतनी ही हमारी भी है।

Exit mobile version