भोपाल:: मध्यप्रदेश में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर शुक्रवार को होने वाल फ्लोर टेस्ट को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी कर दी है। इससे पहले भी दोनों दलों ने व्हिप जारी की थी।
कांग्रेस के मुख्य सचेतक डॉ. गोविंद सिंह ने व्हिप जारी कर कहा है कि विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले 14 मार्च को थ्री लाइन व्हिप जारी की थी। अब 20 मार्च को होने वाले सत्र के लिए जारी व्हिप में पार्टी विधायकों से कहा गया है कि विश्वास मत के पक्ष में मतदान करें।
इसी तरह भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी गुरुवार की देर रात को व्हिप जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सभी विधायक 20 मार्च को सदन में आवश्यक रूप से उपस्थित रहें और सरकार के विश्वास मत के प्रस्ताव के विरोध में मतदान करें।