Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Mayawati का माफिया अतीक को संदेश पत्रकारों पर भड़कीं, बोलीं- न दें उपदेश

Don Atiq Ahmed पर Mayawati ने कह दी बड़ी बात ! The Rajneeti Special Report

गुस्सा नहीं इसे पारा हाई कहिए….पत्रकारों के सवाल पर मायावती का ऐसा रौद्र रुप आपने कभी देखा नहीं होगा…बस एक सवाल की गूंज…और मायावती हो गई आगबबूला…देखिए देखिए यूपी की सियासत में गुस्से वाला दांव देखिए…सियासी संदेश देखिए…मायावती का एक बयान कई लोगों के लिए किसी संदेश से कम नहीं है….माफिया सुनेंगे तो राहत लगेगी…सरकार सुनेगी तो बीएसपी की आहट लगेगी…दूसरी पार्टियां सुनेंगी तो झटका लगेगा…मायावती का बयान सियासी जरुर हो सकता है लेकिन मजबूर नहीं…यूपी की सियासत में आज कल गुस्से वाला ट्रेंड खूब परवान पर है,…अब बीएसपी चीफ मायावती का भी पारा हाई हो चुका है….जन्मदिन पर ही मायावती को इतना गुस्सा आया कि…सामने बैठे पत्रकार जब तक समझ पाते तब तक मायावती ने सवालों की बौछार कर दी…माफियाओं के सवाल पर मायावती आगबबूला हो गईं…और जमकर खरी खोटी सुनाई…और बिना रुकते हुए साफ साफ संदेश दे दिया कि…किसी एक शख्स की अपराध के घड़े में परिवार की भागीदारी नहीं होती….सत्ता की बागडोर भले ही मायावती से लंबे वक्त के लिए मुड़ चुकी हो लेकिन आज मायावती जो कहा है वो किसी राजनेताओं के लिए सबब से कम नहीं है…

अब तो लगता है कि…2024 की रणभेरी बजी नहीं और चुनावी दांव वाले पेशकश की फरमाइश परवान पर चढ़ने लगी है…मायावती के एक संदेश ने यूपी की सियासत को झकझोर कर रख दिया है….लंबे समय से यूपी की राजनीति की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंची बीएसपी के पर अब उड़ने के लिए फड़फड़ाने लगे हैं…बस बीएसपी को इंतजार है उस मंजिल की जहां जाकर मायावती नई सियासी हुंकार को भरेंगी….योगी सरकार ने माफियाओं पर कहर बरपाया है लेकिन मायावती ने भी अपने सियासी पत्ते अब खोलने शुरू कर दिए हैं…योगी सरकार में माफियाओं पर लगातार हंटर जारी है….लेकिन मायावती भी अब नरम दिखने लगी हैं…जो समाजवादी पार्टी के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है…बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर माफिया अतीक अहमद की पत्नी को क्लीन चीट दे दी है….जिसके बाद से यूपी की सियासत में तूफान आने की सुगबुगाहट दिखने शुरू हो चुके हैं…

अपने जन्मदिन के मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की…और बारी-बारी से दूसरी पार्टियों को आड़े हाथों लिया….मायावती ने साफ साफ संदेश दे दिया कि वो…किसी शख्स के पाप की भागीदारी में उससे परिवार की भागीदारी नहीं मानतीं….मायावती का ये संदेश माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के लिए किसी क्लीन चीट से कम नहीं है…मायावती के इस बयान को सियासी तौर पर भी देखा जा रहा है….हालांकि अखिलेश यादव के लिए ये किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है….मायावती ने बाहुबली नेता की पत्नी शाइस्ता को पार्टी में शामिल कराने पर कहा कि…अतीक अहमद की पत्नी कौन सी माफिया है?….

मायावती ने ये भी कहा कि… अतीक अहमद को बीएसपी में शामिल नहीं किया गया है…मायावती के इस बयान के बाद से बीएसपी की रणनीति कैसी होगी…इसा अंदाजा साफ साफ लगाया जा सकता है….मायावती का ये बयान योगी सरकार के लिए भी किसी संदेश से कम नहीं है….अपराधी कोई भी हो लेकिन परिवार को नहीं खींचा जाना चाहिए…आपको बता दें कि…अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बीएसपी में शामिल होने की अटकलें हैं….इसी अटकलों पर मायावती से सवाल पूछा गया था….साल 2008 में सपा से निष्कासित होने के बाद अतीक अहमद, बसपा में जाने की कोशिश में थे लेकिन मायावती ने उन्हें पार्टी में शामिल करने से इनकार कर दिया था….क्योंकि अतीक अहमद, बसपा नेता रहे राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख आरोपियों में से एक हैं…

Exit mobile version