Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

योगी सरकार के इस फैसले पर मायावती ने फिर की तारीफ, कहा- ‘सराहनीय कदम है’

राजस्थान के कोटा में फंसे राज्य के छात्रों को वापस लाने के लिए यूपी सरकार की ओर से बसें भेजने के फैसले का बीएसपी प्रमुख मायावती ने स्वागत किया है । मायावती ने इस सराहनीय कदम बताया ।
शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, कहा-

कोचिंग पढ़ने वाले लगभग 7,500 युवकों को लॉकडाउन से निकालने व उन्हें सुरक्षित घरो में भेजने के लिए यूपी सरकार ने, काफी बसें कोटा, राजस्थान भेजी है। यह स्वागत योग्य कदम है. बीएसपी इसकी सराहना भी करती है ।

हालांकि इसके साथ ही बीएसपी प्रमुख मायावती ने योगी सरकार से अपील की है ।उन्होंने ट्वीट में कहा,

लेकिन सरकार से यह भी आग्रह है कि वह ऐसी चिंता यहां के उन लाखों ग़रीब प्रवासी मजदूर परिवारों के लिए भी जरूर दिखाए, जिन्हें अभी तक उनके घर से दूर नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है ।

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के करीब 7,500 छात्र कोटा शहर के अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहे थे और लॉकडाउन के कारण छात्रावास और गेस्ट हाउस में फंसे हुए थे । लॉकडाउन के बाद से ये छात्र अपने अपने घरों को जाने के लिये काफी परेशान थे और सोशल मीडिया पर लगातार अपील कर रहे थे।

Exit mobile version