Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कन्नौज में तहसीलदार की पिटाई से मायावती नाराज, CM योगी से कर दी ये मांग

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कन्नौज में तहसीलदार को पीटने की घटना शर्मनाक बताया है । इस मामले में मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर कार्रवाई की मांग की है ।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा है, उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अपनी ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे एक दलित तहसीलदार के साथ अभी हाल ही में, वहां के बीजेपी सांसद ने, जो मार-पीट व दुर्व्यवहार आदि किया है, यह अति शर्मनाक है । लेकिन दुःख की बात यह है कि यह सांसद अभी भी, जेल में जाने की बजाय बाहर ही घूम रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में दलित कर्मचारियों में जबर्दस्त रोष व्याप्त है. ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिये कि वे इस मामले में जरूर सख्त कदम उठायें ताकि यह सांसद आगे कभी भी ऐसी हरकत ना कर सके।


मायावती ने लिखा है, साथ ही, पूरे प्रदेश में, खासकर दलित कर्मचारियों के साथ, आगे ऐसा कोई भी बर्ताव न हो तो इसके लिए भी, इनको अपने इस सांसद के विरूद्ध तुरन्त कठोर कार्यवाही करनी चाहिये. बीएसपी की यह मांग है

क्या है पूरा मामला

दरअसल बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने गरीबों की एक लिस्ट बनाकर खाने का पैकेट वितरण करने को कहा था. इसकी सूची कन्नौज सदर के तहसीलदार अरविन्द कुमार को सौंपी गई थी लेकिन, उनके दफ्तर को शिकायत मिली कि लोगों को राशन नहीं मिल रहा है । आरोप है कि इस पर सांसद भड़क गए और वे तहसीलदार अरविन्द कुमार के सरकारी आवास पहुंच गए । इस दौरान सांसद व उनके समर्थकों ने तहसीलदार को पीटा ।

Exit mobile version