बीएसपी को छोड़कर दिग्गज नेताओं का दूसरी पार्टियों में जाना लगा हुआ है । इसी फेहरिस्त में बीएसपी को एक और झटका लगा है । बीएसपी के संस्थापक स्वर्गीय कांशीराम के नजदीकी रहे बसपा के पूर्व सांसद बलि हारी बाबू समेत कई बीएसपी नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीएसपी छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिक सदस्यता दिलाई । इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे ।
सपा शामिल होने वालों में बसपा के पूर्व सांसद बलि हारी बाबू , पूर्व एमएलसी तिलक चंद अहिरवार, फेरन अहिरवार और अनिल अहीरवाल हैं । बसपा के कॉर्डिनेटर रहे तिलक चंद अहिरवार ने कहा कि बसपा की गलत नीतियों और अपमान के कारण पार्टी छोड़ दी ।
इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इनका स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी । अखिलेश ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर वो जातिगत जनगणना करवाएंगे ।
वही पूर्वांचल के कद्दावर नेता रमाकांत यादव ने कहा कि आज प्रदेश का नौजवान, किसान सपना देख रहा है कि आने वाले चुनावों में सपा की सरकार बनेगी ।बलिहारी बाबू जैसे नेताओं ने बसपा को मजबूत करने में बहुत काम किया पर बसपा सुप्रीमो ने नींव से ईंट निकाल दी । ऐसे में दीवार कहां बचेगी ।आने वाले दिन में प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी क्योकि सबका यही सपना है ।