गाजियाबाद :- कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सबसे ज्यादा किसी पर जिम्मेदारी बढ़ी है तो वो डॉक्टर्स हैं । कई घंटों तक लगातार वो अस्पताल में अपना फर्ज बेहद ही ईमानदारी से निभा रहे हैं । बेहद थकावट के बावजूद वो कोरोना को जड़ से खत्म करने में जुटे हुए हैं ।
यहीं वजह है कि दुनिया भर से डॉक्टर्स और नर्सेस की तस्वीरें और वीडयोज वायरल हो रहे हैं । सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हुई है । तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति भोपाल के चीफ मेडिकल हैल्थ ऑफिसर डॉ. सुधीर देहारिया हैं । जिनकी फोटो वायरल हो रही है। जो पांच दिन की लगातार ड्यूटी के बाद घर वापस आए ।
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने यूँ किया सैल्यूट
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने भी डॉ सुधीर देहारिय की तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए लिखा
“डॉ. सुधीर डेहरिया भोपाल जिले के CMHO हैं। सोमवार को वो पाँच दिन बाद घर पहुंचे थे। घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए। हीरो सिर्फ फिल्मों में नहीं होते।“

इस फोटो में डॉ. साहब अपनी फैमिली से दूर बैठे हैं। जानकारी के मुताबिक, वो पांच दिनों बाद घर वापस आए। घर के बाहर बैठकर उन्होंने चाय पी। वो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। वो लगातार अस्पताल में कोरोना वायरस से जुड़ी नॉन स्टॉप जंग का हिस्सा हैं।