Delhi :: दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तार ताहिर हुसैन के पक्ष में आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा ‘वह (ताहिर हुसैन) सिर्फ इस बात की सजा काट रहे हैं कि वह एक मुस्लिम हैं। शायद आज हिंदुस्तान में सबसे बड़ा गुनाह मुस्लिम होना है। ये भी हो सकता है कि आने वाले वक्त में ये साबित कर दिया जाए कि दिल्ली की हिंसा ताहिर हुसैन ने कराई है।’

अमानतुल्लाह खान के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग प्रतिक्रिया आ रही है कोई अमानतुल्लाह खान का मास्टरमाइंड बता रहा है तो कोई नार्को टेस्ट कराने की बात कहे रहा है

अमानतुल्लाह खान के बयान पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा ” चैलेंज देता हूँ – यही बयान एक बार केजरीवाल से दिलवा कर दिखाओ तुम जैसे लोग कसाब को ,अफजल को ,याकूब को बेकसूर बताते हो तुम्हारा ड्रामा अब इस देश में नहीं चलेगा अरविन्द केजरीवाल जनता को बताइए ताहिर हुसैन के बारे में क्या ये दिल्ली सरकार और आप की ऑफिसियल लाइन है ?