Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

धोखे के ‘साक्षी’ विधायक की गोद में ‘सीता’

बरेली : जब रिश्ते मान नहीं रखते… जब अपने अपनी ख्वाहिशों के लिए अपनों की परवाह किए… अपनी दुनिया बसा लेते हैं… तो उसी अपने के अपनों का दिल टूट जाता है… भले ही ख्वाहिशे उनकी सोलह आने ईमानदारी की राह पर ही क्यों ना हो… तस्वीर में दिख रहे… ये शख्स एक पिता हैं… साथ में सियासतदा भी… बीजेपी से विधायक हैं… नाम राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल है… जिस बेटी के फैसले से खफा होकर इन्होंने सुर्खियां बंटोरी… और फिर एक फैसला लेकर वाहवाही भी बंटोरी… बीजेपी विधायक के सिने से चिपककर… बेफिक्री की नींद में खोई ये मासूम वही है… जिसे पप्पू भरतौल ने तब गले लगाया… जब वो जिंदगी के लिए मौत से संघर्ष कर रही थी… एक ऐसा वक्त… जब उनकी अपनी बेटी साक्षी मिश्रा ने अपने बेबाक निर्णय से पिता को खूब परेशान किया… निराशा से हताशा में धकेल कर गम से सराबोर किया…ठीक उसी वक्त में बरेली में जमीन से तीन फीट नीचे मटके में करीब 48 घंटे तक एक नवजात बच्ची दबी रही… श्मशान में जब एक परिवार अपनी नवजात बेटी की मौत के बाद उसे दफनाने पहुंचा था…जमीन की खुदाई के दौरान बच्ची मिली… उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया…. जहां बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल पहुंचे… बच्ची को गोद लेने का फैसला लिया… फिर उसका नामांकरण किया… नाम दिया सीता… अपना नाम दिया… आज यही मासूम बच्ची बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा के सीने से चिपककर सो रही है… बहरहाल साक्षी अपने पति अजितेश के साथ अपनी जिंदगी जी रही है… और बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल सीता के सहारे अपनी जिंदगी के लिए नया अध्याय लिख रहे हैं…

Exit mobile version