Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Yadav on Women’s Reservation Bill:

एक बार फिर से महिला आरक्षण विधेयक चर्चा में है… एक बार सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव चर्चा में हैं… एक बार फिर अखिलेश ने वहीं मांग दोहराई है… जो सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने दो दोहराई थी… एक बार फिर मायावती ने वहीं मांग दोहराई है… जिसे तब मुलायम ने डंके की चोट पर कहा था… अगर ये नहीं हुआ तो हम विधेयक पास नहीं होने देंगे… इस बार तो कांग्रेस की भी चाहत है… मुलायम ने जो मांग की थी उसे पूरा किया जाए… तो सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का वो वीडियो वायरल हो रहा है… पहले इस वीडियो में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की उस बात सुनिए…

हाइलाइट्स

  • मुलायम सिंह यादव ने जो बहुत सालों से पहले कहा था… अब वही बात पूरा विपक्ष करने लगा
  • सोनिया, राहुल से लेकर कांग्रेस को एहसास हो गया मुलायम की बात अगर मान लिया होता… तो आज सियासत कुछ और ही होती
  • ‘नेताजी’ की दूरदर्शी सोच का नए संसद भवन में जलवा… अखिलेश, डिंपल, मायावती से लेकर विपक्ष ने कर दी उस राह पर चलने की पहल


दरअसल मोदी कैबिनेट ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी है और संसद के मौजूदा विशेष सत्र में इसे पेश किया जाएगा… अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या 27 साल बाद इस बार महिला आरक्षण विधेयक को पास करा लिया जाएगा? लोग ये भी जानना चाह रहे हैं कि महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण के वादे वाला महिला आरक्षण विधेयक पास भी हो गया तो क्या इसे 2024 के लोकसभा चुनावों में लागू किया जा सकेगा? महिला आरक्षण विधेयक से जुड़े कई सवाल लोगों के मन में घूम रहे हैं…


इसी बीच महिला आरक्षण विधेयक को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के कुछ पुराने बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं… एक बयान मार्च 2010 में तब दिया गया जब यूपीए सरकार इस विधेयक को संसद में पास कराने की कोशिश कर रही थी… इसमें मुलायम महिला आरक्षण विधेयक का विरोध करते नजर आ रहे हैं, जबकि सपा यूपीए के सहयोगी दल थे… इस वीडियो में मुलायम को कहते सुना जा सकता है कि ‘ये ऐसा करना चाहते हैं कि इनका ही राज हमेशा रहे… हमलोग महिला आरक्षण के पक्ष में हैं, लेकिन मुसलमान, दलित, पिछड़े समाज की महिलाओं को पहले दे दीजिए आरक्षण….


हमने थोड़ा और सर्च किया तो हमें मुलायम सिंह यादव का 20 दिसंबर 1999 को भी इसी विषय पर संसद में दिया गया भाषण भी मिला… इस वीडियो के शुरुआत में मुलायम संसद में साफ करते नजर आ रहे हैं कि उनकी पार्टी या आरजेडी महिला आरक्षण की विरोधी नहीं है…. इसके बाद मुलायम सिंह को आगे यह कहते सुना जा सकता है कि, ये पूरा का पूरा मुसलमानों, दलितों और पिछड़ों के खिलाफ पूरा का पूरा षडयंत्र है… जहां तक बीजेपी और कांग्रेस का सवाल है, हमने पहले ही कहा था कि दोनों एक हैं…. मुलायम सिंह कह रहे हैं कि ऐसे महिला आरक्षण लागू करके दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज से आने वालों को वंचित करने का षडयंत्र किया जा रहा है…

Mahila Arakshan Bill पर Mulayam Singh Yadav की ‘दूरदर्शी सोच’ वायरल 

असल में महिला आरक्षण विधेयक का पूरा पेच मुलायम सिंह यादव के इस बयान के संदर्भ में समझा जा सकता है… अब तक के इसके इतिहास में जाएं तो हम पाते हैं कि भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा विधेयक का समर्थन किया है लेकिन सपा और आरजेडी जैसे अन्य दलों के विरोध और महिला कोटा के भीतर दलित, पिछड़े और मुस्लिम वर्गों के लिए आरक्षण की कुछ मांगें ऐसी रहीं, जिसके चलते विधेयक पर आजतक सहमति नहीं बन सकी… अब महिला आरक्षण बिल को लेकर मुलायम की इस सोच के साथ ना सिर्फ इंडिया गठबंधन की पार्टियां… बल्कि बीएसपी भी चल पड़ी है… बीएसपी प्रमुख मायावती ने मांग की है… उन्होंने कहा… महिलाओं को जो भी आरक्षण दिया जाता है उनमें से SC, ST, OBC वर्गों की महिलाओं का कोटा अलग से सुरक्षित करना चाहिए…. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी महिला आरक्षण बिल में SC, ST, OBC के लिए आरक्षण देने की मांग की…. सपा सांसद डिंपल यादव और सपाई एक स्वर से मुलायम की ओर से की गई मांग को दोहरा रहे हैं… यहां तक कांग्रेस भी कहने लगी महिला आरक्षण बिल में दलित और पिछड़े समाज से आने वाली महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए… एक तरह से ये साबित हो गया मुलायम ने उस वक्त जो कहा था… वो यथार्थ के लिए जरूरी हो गया…