हालांकि फिर भी कई माजिदों में अभी भी जमात के साथ नमाज़ पढ़ी जा रही है। इस बीच मेरठ ज़िले में ओलमा एकराम ( मुस्लिम धर्मगुरुओं ) ने अपने घरो में ही नमाज़ पढ़ने का एलान किया है। मस्जिद में अज़ान के बाद सिर्फ इमाम और मोअज़्ज़िन को ही नमाज़ अदा करने के लिए कहा गया है। बाकी लोगों से अपने घरों पर नमाज़ पढ़ने की अपील की गई है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एकसुर होकर ऐलान किया है कि ख़ास तौर पर जुमे की नमाज़ भी लोग अपने घरों पर ही जुहर की नमाज़ अदा करें और जुमे के लिए मस्जिद ना आयें। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कोरोना के खतरे से लोगों को।आगाह करते हुए स्वास्थ्य विभाग और ज़िला प्रशासन की तरफ से जारी की गई गाइड लाइन के मुताबिक ही रहने की अपील की है। 

प्रोफेसर जैनुस्सजिदीन, शहर काज़ी, मेरठ
मौलाना शफीकुर्रहमान क़ासमी, शहर क़ारी, मेरठ
SSP Ajay Sahni