यूपीटीईटी 2021 परीक्षा (UPTET 2021 Exam) के जरिए कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों को बतौर सरकारी टीचर स्कूल में पढ़ाने का मौका हासिल होता है (Sarkari Naukri). इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर 1 पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं, जबकि पेपर 2 पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 6वीं से 8वीं तक की क्लासेस ले सकते हैं. 28 नवंबर 2021 को होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET 2021 Cancelled) को आनन-फानन में रद्द कर दिया गया था.
यूपीटीईटी 2021 पेपर लीक (UPTET Paper Leak) हो जाने की वजह से परीक्षा को उस समय के लिए रद्द कर दिया गया था. कुछ दिनों पहले यूपीटीईटी 2021 परीक्षा की नई तारीख घोषित हुई है (UPTET 2021 Exam Date). अब यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. यूपीटीईटी 2021 के सभी उम्मीदवार updeled.gov.in वेबसाइट पर यूपीटीईटी परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं (UPTET 2021 Latest News). यूपी सरकार (UP Government) ने यूपीटीईटी 2021 के परीक्षार्थियों के लिए खास सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है.विज्ञापन
फ्री बस सर्विस से उम्मीदवारों को मिलेगी राहत
यूपीटीईटी 2021 (UPTET 2021) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने खास घोषणा की है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam) के सभी कैंडिडेट्स को अपने गंतव्य तक जाने और परीक्षा में शामिल होने के लिए मुफ्त यात्रा कराने का ऐलान किया गया है. इस सुविधा के लिए परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा (UPTET 2021 Admit Card). इसके बाद वे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे.
लाखों लोगों ने किया है रजिस्ट्रेशन
यूपीटीईटी 2021 परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित होती है. यूपीटीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा देने के लिए 13.52 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि 8.93 लाख उम्मीदवारों ने उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया है. 23 जनवरी 2022 को यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर में 12.30 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट शाम 2.30 बजे से 05.00 बजे (UPTET Exam Shifts) तक होगी.