Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

लखनऊ के लुलू मॉल की तर्ज पर अब मेरठ के मॉल में पढ़ी गई नमाज, हिंदू जागरण मंच ने जताया विरोध

लखनऊ के लुलू मॉल की तर्ज पर अब मेरठ के एक मॉल में नमाज पढ़े जाने का मामला सामने आया है. हालांकि  मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. वायरल वीडियो मेरठ के सोहराब गेट स्थित S2S स्क्वायर मॉल का बताया जा रहा है. इसमें एक युवक नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहा है. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मॉल में नमाज पढ़े जाने के खिलाफ विरोध जताते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया. हिंदूवादी संगठनों ने लुलु मॉल की तर्ज पर मेरठ के S2S स्क्वायर मॉल पर कार्रवाई की मांग की है.

अब सार्वजनिक स्थान पर हनुमान चालीसा पढ़ने के आरोप में पुलिस ने हिंदू संगठन के दो लोगों को हिरासत में ले लिया.  हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही और प्रदीप कुमार को हिरासत में लिया है. सचिन सिरोही  ने सवाल भी खड़ा किया कि अगर नमाज पढ़ने वाले की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर उन्हें पुलिस प्रताड़ित क्यों कर रही है।विज्ञापन

बता दें कि लुलू मॉल के बाद लखनऊ के चारबाग रेलवे स्‍टेडियम, प्रयागराज के रेलवे स्‍टेशन और गोरखपुर में आईएएस के सरकारी आवास के सामने नमाज पढ़े जाने को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो चुकी है. अब मेरठ के मॉल में नमाज पढ़े जाने की खबर आई है तो प्रशासन इसको लेकर अलर्ट है. इससे पहले यूपी सरकार के वरिष्‍ठ मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह प्रयागराज स्‍टेशन पर नमाज पढ़े जाने के संदर्भ में कहा था कि सार्वजनिक स्‍थानों पर इसकी इजाजत नहीं है.

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पढ़ा हनुमान चालीसा का पाठ.

उन्‍होंने कहा था कि ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस को एक्‍शन लेना चाहिए. उधर, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने लुलु मॉल में बिना इजाजत के नमाज पढ़ने वाले दो और आरोपितों को रविवार को गिरफ्तार किया था. दोनों चौपटिया के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. अब तब इस मामले में सात आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं

Exit mobile version